नई दिल्ली:– अगर आप नया फ़ोन लेना चाहते है तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है। भारत में आज POCO C85 5G लांच हो गया लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को कंफर्म कर दिया है। यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस होगा।
आज 9 दिसंबर को दोपहर 12बजे IST पर POCO C85 5G लांच हो गया
POCO C85 5G की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है। लॉन्च के बाद कंपनी इसकी पूरी जानकारी देगी। संभावना है कि यह फोन 15 हजार रुपये के बजट में आ सकता है।
POCO C85 5G कलर ऑप्शन्स – (color options)
यह फोन मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च होने के बाद यह फोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट में उपलब्ध होगा।
POCO C85 5G जानिए इसके फीचर्स – (Know its features)
POCO C85 5G में 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी।
डिस्प्ले TUV लो ब्लू लाइट, TUV फ्लिकर-फ्री और TUV सर्कैडियन सर्टिफिकेशन के साथ आएगी।
फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर होगा।
इस फोन में 8GB तक रैम मिलेगी और साथ 8GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन का सपोर्ट भी होगा।
इस फोन की मोटाई 7.99 MM है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो C85 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल AI रियर कैमरा होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 की रेटिंग से लैस होगा।
इस फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कंपनी 2 बड़े एंड्रॉइड अपग्रेड और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है।
