बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर्स में से एक अब ट्रांसवुमन बन गए हैं. जी हां ये सच है आपको बता दें कि, स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने अब एक नए नाम और नए चेहरे के साथ दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. स्वप्निल शिंदे सिर्फ 39 साल की उम्र में सायशा शिंदे (Saisha Shinde) बन चुके हैं. और यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत से संघर्षों का सामना करना पड़ा है. अपनी पहचान बदलने के बाद सायशा ने अपने मन की बात खुलकर सोशल मीडिया पर सभी के साथ शेयर की थी.
20 साल की उम्र में मैंने खुद को पहचाना
वहीं खुद को नई पहचान देने के बाद सायशा ने इंट्राग्राम पर एक भावुक नोट लिखा था. जिसमें उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें अकेलापन, दर्द और दबाव सहना पड़ा. उन्होंने लिखा कि, ” NIFT में मेरे शुरुआती दिन थे, उम्र के 20वें पड़ाव पर मुझे अपनी सच्चाई स्वीकार करने का साहस मिला गया था, और मैं इससे सचमुच खुश हूं. मैं समलैंगिक व्यक्ति नहीं हूं. मैं एक ट्रांसवुमन हूं.’
कॉलेज में सब मुझसे दूर रहते थे
सायशा ने ये भी लिखा कि, ‘स्कूल और कॉलेज के दिनों में सभी लड़के मुझसे दूर रहते थे. क्योंकि मैं उनसे अलग था. तब मैं एक ऐसे सच को जी रही थी, जो मेरा नहीं था. मुझे उस लाइफ में बहुत घुटन महसूस होती थी. एक ऐसा जीवन मुझे हर दिन जीना पड़ता था, जिसमें सामाजिक अपेक्षाओं और मानदंडों को निभाना पड़ता था. मैंने लाइफ में बहुत कुछ अलग देखा है. जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था.