एक पैग शराब पीने से होता है ये, पीने वालों को जरूर पता होनी चाहिए ये बात,नही तो भुगतना पड़ सकता है ये परिणाम……
नई दिल्ली:- शराब पीने का चलन लगातार बढ़ रहा है। यहां तक की अब तो शराब लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुकी है। केवल पुरुष ही नहीं शराब के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं है। मेट्रो सिटी में तो 60 से 70 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन कर रही हैं। अक्सर आपने सुना पार्टी या शादियों में सुना होगा एक पेग पीने से कुछ नहीं होता। आज हम आपको यही बताएंगी की एक पेग शराब यानी 60 ML शराब पीने से शरीर पर क्या क्या असर होते हैं।
आप अक्सर अखबारों और आर्टिकल्स में रिसर्च पढ़ते हैं कि थोड़ी मात्रा में शराब सेहत के लिए अच्छी होती है और कई बार पढ़ते हैं कि एल्कोहल नहीं पीनी चाहिए। ऐसे में आप भी भ्रम की स्थिति में हो सकते हैं कि थोड़ी मात्रा में शराब पीना क्या सच में नुकसानदायक है या फायदेमंद?
डॉ. आशीष बता रहे हैं कि अगर आप रोजाना एक लार्ज पेग या 2 स्मॉल पेग यानी शराब पीते हैं, तो आपके शरीर और लिवर पर क्या प्रभाव पड़ता है।
शराब का लिवर पर कितना प्रभाव
शरीर में जाने वाले तरल पदार्थों की प्रॉसेसिंग लिवर करता है। जब शराब आपके शरीर में पहुंचती है, तो लिवर इसकी प्रॉसेसिंग शुरू करता है। मगर लिवर एक बार में बहुत ज्यादा शराब की प्रॉसेसिंग नहीं कर सकता है क्योंकि इसका आकार छोटा है। अब जब आप ज्यादा शराब पीते हैं, तो लिवर इसे प्रॉसेसिंग करने के लिए स्टोर नहीं कर पाता है और शराब आपके पेट और छोटी आंत से होते हुए आपके खून में घुलने लगती है। ये खून शरीर के अन्य अंगों तक पहुंचने से पहले लिवर के पास फिल्टर होने के लिए पहुंचता है। खून में घुले ये शराब एक खास तरह का एंजाइम बनाने लगते हैं, जिसे एसिडएल्डिहाइड कहते हैं।
ये एंजाइम लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं। लंबे समय तक ज्यादा मात्रा में शराब पीने वाले लोगों का लिवर धीरे-धीरे खराब होने लगता है। लिवर अगर 60-70% तक काम करना बंद कर दे, तो व्यक्ति का जीवन मुश्किल हो जाता है और अनेक तरह की गंभीर बीमारियां हो जाती है।