नई दिल्ली:- टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में कहा कि पीएम मोदी मेरे सीनियर हैं. उम्र में भी मुझसे बड़े हैं. मैं उनकी इज्जत करता हूं. मगर मैं विपक्ष में हूं और सरकार की आलोचना करना मेरा रोल है.
मैंने कभी भी पीएम मोदी के मुंह से विपक्ष की तारीफ करते नहीं सुना. उन्होंने कभी विपक्ष की तारीफ नहीं की. उन्होंने कभी विपक्ष के लिए सॉफ्ट शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं उनसे अधिक वोटों से जीतकर संसद आया हूं.
