बिहार :– विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद मतों की गिनती जारी है और रुझान आने शुरू हो गए है। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए के सभी दलों को 200 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. BJP को 91, नीतीश कुमार की JDU को 78, चिराग पासवान की LJPR को 21, जीतन राम मांझी की HAM को 5 और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 4 सीटों पर बढ़त मिली है.
रुझानों के नतीजे के मुताबिक नीतीश कुमार की सत्ता में वापसी लगभग तय मानी जा रही है.
