अमेरिका:– अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने मोदी को “सबसे अच्छे दिखने वाले इंसान”, “पिता जैसा व्यक्ति” बताया, लेकिन साथ ही मज़ाकिया अंदाज में उन्हें “बहुत कठोर नेता” भी कहा। ट्रंप ने यह बातें दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के सीईओ लंच के दौरान कहीं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही नया व्यापार समझौता हो सकता है।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप का दावा
ट्रंप ने अपने भाषण में फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध जैसी स्थिति को टालने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि “मई में दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि 7 विमान तक गिरा दिए गए थे।” ट्रंप के अनुसार, उन्होंने खुद प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के नेताओं को फोन करके स्थिति को शांत करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि उस समय उन्होंने मोदी से कहा था, “हम आपके साथ व्यापार समझौता नहीं कर सकते क्योंकि आप पाकिस्तान से लड़ाई कर रहे हैं।” ट्रंप ने बताया कि मोदी ने जवाब में कहा, “नहीं, हमें व्यापार समझौता करना ही होगा, और हम लड़ाई भी जारी रखेंगे।” इसी तरह उन्होंने पाकिस्तान के नेताओं को भी यही बात कही। ट्रंप के अनुसार, “मोदी दिखने में बहुत अच्छे हैं, जैसे कोई पिता हो, लेकिन वह बहुत सख्त और मजबूत इंसान हैं। उन्होंने कहा ‘हम लड़ेंगे,’ और मुझे लगा… यही तो मोदी हैं।”
ट्रंप ने बाइडेन पर साधा निशाना
ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने जिस तरह से यह मामला संभाला, वह मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन नहीं कर सकते। उनका दावा था कि उनके प्रयासों से दो दिन के भीतर भारत और पाकिस्तान ने लड़ाई रोक दी।
भारत का जवाब
भारत ने पहले भी ट्रंप के इन दावों को नकारा है। भारत का कहना है कि युद्धविराम पूरी तरह भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच आपसी बातचीत से हुआ था, किसी तीसरे देश की दखलअंदाजी नहीं थी। भारत का हमेशा से यह कहना रहा है कि कश्मीर या अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान से बातचीत सीधे द्विपक्षीय स्तर पर ही की जाएगी, किसी और देश को इसमें भूमिका नहीं दी जाएगी।
