
सोशल मीडिया पर विमान हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। वायरल हो रहे क्लिप में देखा जा सकता है कि बीच हवा में दो विमान आपस में टकरा जाते हैं, उसके बाद जो होता है उसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।सोशल मीडिया पर 34 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है जो बेहद खौफनाक है, इसमें नजर आ रहा है कि हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे दो स्काईडाइविंग विमान आसमान में ही टकरा जाते हैं। इस भिड़ंत के बाद दोनों विमानों के परखच्चे उड़ गाए और आग लग गई। इस बीच विमान में सवार स्काईडाइवर्स किसी तरह हवा में कूदकर अपनी जान बचाते हैं, उनमें से एक के कैमरे में यह हादसा रिकॉर्ड हो गया।हालांकि ये घटना 8 साल पुरानी है लेकिन इसका वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हादसे में चमत्कारी रूप से 9 यात्रियों और दो पायलटों की जान बच गई थी और उन्हें कोई गंभीर चोट भी नहीं आई।आपको जानकर हैरानी होगी कि विमानों की टक्कर होने के बाद पायलट और यात्रियों ने समय पर कूदकर अपनी जान बचा ली थी। वहीं, एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर उतरा था वहीं दूसरा रनवे पर वापस आ गया।