नई दिल्ली:–:केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू अपनी फिटनेस और सादगी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जब वे अपने गृह राज्य अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम गांवों में होते हैं, तो उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में किरेन रिजीजू स्थानीय ग्रामीणों के साथ पारंपरिक लोक नृत्य पर थिरकते नजर आए, जिसे देख नेटिजन्स उनके कायल हो गए।
यह वीडियो अरुणाचल प्रदेश के बाना का है, जहां रिजीजू सरोक फेस्टिवल गोल्डन जुबली के आखिरी दिन पहुंचे थे। वहां के स्थानीय साजोलांग (मिजी) समुदाय के लोगों ने अपने पारंपरिक गीतों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर उनका स्वागत किया। रिजीजू खुद को रोक नहीं पाए और ग्रामीणों के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करने लगे।
संस्कृति ही हमारी पहचान है’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने लिखा कि मैं अपने पारंपरिक विश्वास और संस्कृति से बहुत जुड़ा हुआ हूं, जिसके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। अका मिजी कल्चरल शाम के दौरान मौज-मस्ती करना सबसे अच्छा होता है। अरुणाचल प्रदेश के बाना में AKA- कम्युनिटी के सरोक फेस्टिवल गोल्डन जुबली के आखिरी दिन शामिल होकर खुशी हुई। लोक गीत और नृत्य अरुणाचल प्रदेश के हर समुदाय का सार हैं।
PM मोदी बता चुक हैं ‘शानदार डांसर’
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू का इस तरह डांस करते हुए वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनके डांस के कायल हैं। कुछ समय पहले किरेन रिजीजू का एक वीडियो वायरल होने के बाद पीएम मोदी ने भी इसे रीट्वीट किया।
पीएम ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा था कि हमारे कानून मंत्री किरेन रिजीजू एक अच्छे डांसर भी हैं! अरुणाचल प्रदेश की जीवंत और गौरवशाली संस्कृति को देखकर अच्छा लगा। यहां सपष्ट कर दूं कि इससे पहले रिजीजू केंद्रीय कानून मंत्री के रूप में काम कर रहे थे।
