
रायपुर।प्रदेश कला जगत के वरिष्ठ लोकऔर हिंदी रंगकर्मी श्री विजय मिश्रा “अमित” को “छत्तीसगढ़ कला विभूति ” अवार्ड से अलंकृत होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्हें यह अवार्ड छत्तीसगढ़ी लोककला मंच तथा हिन्दी रंगजगत में 40बरस की दीर्घ कालीन कलायात्रा- कला साधना के लिए प्रदान किया गया। खबरीलाल न्यूज एण्ड एनालिसिस आर्गेनाइजेशन की ओर से प्रदत्त अवार्ड पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्री विजय मिश्रा को भेंट किया।
खबरीलाल स्मारिका 2021 विमोचन और सम्मान समारोह में प्रदेश के 12 उद्योगपति समाजसेवियों को भी अलंकृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना संक्रमणकाल में समाजसेवियों के योगदान को पूज्य निरूपित किया।साथ ही लोककला उन्नयन हेतु श्री मिश्रा के चार दशकीय सतत प्रयास को उन्होंने बहूमूल्य बताया। खबरीलाल के संस्थापक श्री सुदीप्तो चटर्जी और न्यूज एडिटर श्री विजय आनंद शर्मा ने उद्बोधन संग अतिथि सत्कार का दायित्व निर्वहन किया।
समारोह में अलंकृतजनों में सर्वश्री अशोक अग्रवाल, वीरेंद्र गोयल, मनीष मंडल, राजीव कपूर,कमल अग्रवाल, संजय गोयल,रमेश कुमार अग्रवाल, शैलेन्द्र जैन,निकेश बरडिया,राजू मण्डल, श्रीमती रजनी शर्मा, रीतेश जैन शामिल रहे।