
नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर किया है।
बता दें कि बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान करेंगे और रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जाएगी। लेकिन बीसीसीआई ने इन कयासों को खारिज किया था।