रायपुर ग्रामीण मन्दिर हसौद मे पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिस्मे उपस्थित रायपुर ग्रामीण जिला संयोजक चंद्रशेखर बसन्त साहू मन्त्री राम बाबु मण्डल सह संयोजक हितेश साहू जय साहू. फ़णिन्द्र वर्मा घन्श्याम पटेल महेन्द यादव राहुल कुशवाहा झुमुक धिवर राजू बन्जारे विवेक वर्मा सागर पटेल विनित पाण्डेय विकाश बन्जारे और सभी बजरंगी भाई कश्मीरी हिंदुओं के साथ पूरा देश खड़ा है यह संदेश दिया गया पुतला दहन कर ।
नमनश्री वर्मा आरंग