रायपुर:- छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान होने है, द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से अपील है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित वोटर हेल्पलाईन एप उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र कमांक / नाम एवं मतदाता सूची में अपना स कमांक पता करने मतदाताओं को जागरूक करें और अपने मतदान केन्द्र पर मतदान करने अवश्य जायें।आपको बता दे बिन्द्रानवागढ़ सीट में मतदान शुरू हो गई है. जिसमें नौ मतदान केंद्र कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली शामिल है।
बुजुर्ग मतदाताओं का कराया जा चुका मतदान – राज्य में संगवारी दान केन्द्र, 11 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। द्वितीय चरण के कुल 410 मतदाताओं 5 + आयु वर्ग एर्व दिव्यांग को घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन में मत अधिकारियों/कर्मचारियों के सुविधा कुल 71427 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है।