नई दिल्ली:– भारत का 76वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह को देखने के लिए आम लोगों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि दर्शक सिर्फ 20 रुपये में भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, टिकट 5 जनवरी 2026 सुबह 9 बजे से उपलब्ध करा दिए गए हैं।
Republic Day 2026: कार्यक्रम की अहम तारीखें
इस कार्यक्रम की अहम तारीखें 26 जनवरी 2026 – गणतंत्र दिवस परेड, 28 जनवरी 2026 – बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल, और 29 जनवरी 2026 – मुख्य बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम ये सभी आयोजन नई दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी।
Republic Day Parade Ticket Price: टिकट की कीमतें कार्यक्रम:
गणतंत्र दिवस परेड की टिकट को मुख्य दो कैटेगरी में प्राप्त होगी हैं। पहली कैटेगरी का टिकट ₹100, परेड की (2-कैटेगरी) ₹20, बीटिंग रिट्रीट (मुख्य कार्यक्रम) ₹100, इसके साथ ही बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल ₹20 टिकट सीमित संख्या में उपलब्ध हैं, इसलिए जल्दी बुकिंग करना जरूरी है।
Republic Day 2026 Ticket Booking: ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें
रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाएं New User Registration पर क्लिक करें, फिर नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा भरें, OTP वेरिफिकेशन के बाद Add Guest ऑप्शन चुनें। गेस्ट की जानकारी भरें और आखिर में नाम, जन्मतिथि के साथ फोटो आईडी (आधार, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) पूरा पता आईडी प्रूफ की फ्रंट और बैक साइड अपलोड करें। फाइल साइज: 300KB से कम व फॉर्मेट: jpg, jpeg, png, bmp, webp कार्यक्रम चुनें और ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट कन्फर्म करें।
Republic Day Parade 2026: जरूरी दिशा-निर्देश
आईडी प्रूफ में पूरा पता होना अनिवार्य है। एंट्री के समय ओरिजिनल फोटो आईडी साथ लाना जरूरी है। गलत जानकारी देने पर टिकट रद्द किया जा सकता है। टिकट बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। अगर आप Republic Day Parade 2026 को नजदीक से देखने का सपना देख रहे हैं, तो यह शानदार मौका है। बेहद किफायती दामों में उपलब्ध टिकट के जरिए आप भारत के सबसे भव्य राष्ट्रीय समारोह का हिस्सा बन सकते हैं।
