नयी दिल्ली, 15 दिसंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुलचने की घटना को लेकर जो ताजा तथ्य सामने आये हैं उनके मद्देनजर गृहराज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी से तत्काल इस्तीफा लिया जाना चाहिए।
श्री गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले में लोकसभा में चर्चा कराने की मांग खारिज होने पर हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि अब लखीमपुर खीरी मामले में स्थिति साफ हो गई है इसलिए केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और इस मुद्दे पर विपक्ष की मांग मानते हुए संसद में चर्चा कराई जानी चाहिए।
इस संबंध में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लखीमपुर खीरी मामले में सदन में चर्चा चाहती है और इस बारे में वह भी अपनी बात रखना चाहते हैं लेकिन सरकार बोलने की अनुमति नहीं दे रही है इसलिए सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है।
उन्होंने कहा “हमने कहा कि ये तथ्य सामने आया है और उनके जो मंत्री हैं, उसमें वह सम्मिलत हैं, तो हमने कहा कि कम से कम चर्चा की अनुमति दी जानी चाहिए, मगर वे चर्चा नहीं करना चाहते। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा को इस्तीफा देना चाहिए।”
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh patients PM Narendra modi Police Rahul Gandhi Raigarh to speak in Parliament We are not being allowed