
मुंबई: अपने अतरंगी कपड़ों के साथ कैमरे के सामने सबसे पहले पोज देने वाली उर्फी जावेद के साथ अब ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने कैमरे को देखते ही अपना मुँह मोड़ लिया, तो आइए जानते है क्या है ये माजरा। उर्फी कितनी पपराजी फ्रेंडली हैं यह तो उनके फैन्स जानते ही हैं।
सोशल मीडिया वर उनके वीडियोज देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। शनिवार की रात को उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया लेकिन इस बार वह तस्वीरें खिंचवाने से मना करती रहीं। यही नहीं वह पूरे टाइम अपना चेहरा छुपाती नजर आईं।उर्फी इस बार सिंपल लुक में थीं। उन्होंने ग्रीन कलर का ड्रेस पहना था। उसके ऊपर डेनिम का जैकेट पहना। उनका नो मेकअप लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया। उर्फी ने बताया उन्होंने बालों में तेल लगाया है और मेकअप नहीं किया है।
पपराजी जब उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे तो उर्फी ने कहा, ‘रणबीर और आलिया की शादी हो रही है, वहां जाओ ना। उनके रिसेप्शन में जाओ यार। मैं कितनी गंदी लग रही हूं। मत करो यार… इसे मत डालना यार।‘इसी बीच एक फोटोग्राफर उनसे कहता है, ‘मैम आपका ये रूप किसी ने नहीं देखा..’ तो उर्फी जवाब देती हैं, ‘मुझे दिखाना नहीं है यार।‘