पटनाः बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन यहां अक्सर शराब पीते लोग पकड़े जाते हैं। हद तो यह है कि एक ट्रेन का ड्राइवर गाड़ी को स्टेशन पर खड़ी कर शराब पीने चला गया। इसके बाद घंटेभर ट्रेन रुकी रही। हंगामा होने पर पता चला कि ट्रेन का ड्राइवर नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ है।यह घटना समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन की है।
समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को 05278 ट्रेन का सहायक ड्राइवर कर्मवीर यादव ट्रेन के रुकते ही गाड़ी से उतर कर शराब पीने चला गया। कर्मवीर ने इतनी शराब पी कि वहीं सड़क पर बेहोश होकर गिर गया। ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों ने हंगामा किया तो दूसरे ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ाया।इस बीच भारी हंगामे के बाद जीआरपी ने आरोपी सहायक ड्राइवर कर्मवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से शराब की एक बोतल भी मिली है। फिलहाल जांच जारी है।
