नई दिल्ली:– पैरों में नसों का दर्द एक आम परेशानी है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. यह दर्द कभी हल्का-फुल्का होता है, तो कभी इतना दर्दनाक हो जाता है कि चलना-फिरना भी मुश्किल हो सकता है. पैर की नसों में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं, जो शरीर में हो रही दूसरी दिक्कतों के इशारे भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी 5 बड़े कारण कौन-कौन से हैं.
खून के सर्कुलेशन में रुकावट
जब पैरों में खून का आना जाना ठीक से नहीं हो पाता, तो नसों में दबाव बनने लगता है और दर्द महसूस होता है. ये कंडीशन आमतौर पर लंबे समय तक बैठने या खड़े रहने से होती है. ऐसे में पैरों में सुन्नपन या झुनझुनाहट भी हो सकती है।.
वैरिकोज वेन्स
ये प्रॉब्लम तब होती है जब नसें फुल जाती हैं और उनमें ब्लड क्लॉटिंग जैसे हालात बनने लगते हैं इससे नसों में सूजन आ जाती है और लगातार दर्द महसूस होता है, खासकर खड़े रहने या चलने पर ऐसा होता है.
नसों में खिंचाव या चोट (Nerve Strain or Injury)
कभी-कभी ज्यादा मेहनत या गलत तरीके से एक्सरसाइज करने पर पैरों की नसों में खिंचाव आ सकता है. इसके अलावा, कोई पुरानी चोट या मोच भी नसों के दर्द का कारण बन सकती है.
डायबिटिक न्यूरोपैथी
डायबिटीज से पीड़ित लोगों में अक्सर पैरों की नसें कमजोर हो जाती हैं. इससे दर्द, जलन, या झनझनाहट जैसी परेशानियां होती हैं. ये स्थिति लंबे समय तक शुगर लेवल बेकाबू रहने से होता है.
नसों में सूजन (Nerve Inflammation)
कुछ मेडिकल कंडीशन्स जैसे अर्थराइटिस, इंफेक्शन या विटामिन बी12 की कमी से नसों में सूजन आ सकती है. इससे नसों पर दबाव बढ़ता है और दर्द शुरू हो जाता है.