धमतरी:- कुरुद में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो भगवान के घर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को कुरुद में छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में दानपेटी की चोरी हो गई है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है. बताया जा रहा है कि दानपेटी एक क्विंटल से ज्यादा वजन का है.
घसीटकर ले गया चोर:
सीसीटीवी में एक युवक दानपेटी को घसीटकर ले जाते दिखाई दे रहा है. मंदिर ट्रस्ट ने कुरुद थाने में शिकायत दर्ज करवाया है. पुलिस जांच में जुट गई है. अभी तक कोई भी सुराग चोर से जुड़ा पुलिस को नहीं मिला है.
मंदिर की दान पेटी चोरी:
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे कुरूद में स्थित प्रसिद्व छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में दान पेटी को उखाड़कर अज्ञात चोर ने उसमें रखे रकम को चोरी कर ली. चोर चोरी करते मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
रात के अंधेरे में घुसा था चोर: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में दो अलग अलग दान पेटी रखा गया था. जिसे शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात करीबन 1 से 3 बजे के बीच कोई अज्ञात नकाबपोश चोर ने उखाड़ दिया. लॉकर को तोड़कर उसमें रखे दान की राशि चोरी कर ले गया. इस दौरान चोरी करते अज्ञात चोर की पूरी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सुबह पुजारी जी को मिली खबर: सुबह मंदिर के पुजारी और व्यवस्थापक सेवकराम साहू ने इसकी जानकारी कुरूद थाना में दी. जिस पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही है. कुरुद थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि ”छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में दानपेटी चोरी होने की शिकायत मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है. हुलिया के आधार पर जांच की जा रही है.