बनारस: पीएम मोदी ने काशी दौरे के पहले दिन यानी रविवार को नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया. इस दौरान वाराणसी में पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों और विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से भी बातचीत की. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए गए स्टाल पर जब पीएम मोदी दिव्यांग उद्यमियों से बातचीत कर रहे थे, तब उन्होंने एक दिव्यांग उद्यमी से उनकी कमाई पूछी और फिर इनकम टैक्स का जिक्र कर चुटकी ली. इस दौरान पीएम मोदी का मजाकिया अंदाज दिखा.दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान एक दिव्यांग उद्यमी से सवाल किया और पूछा, ‘महीने भर में कितनी कमाई हो जाती है. जब दुकानदार ने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया तो पीएम मोदी ने कहा कि अरे भाई मत बताइए…आपके पास कोई इनकम टैक्स की रेड नहीं होने वाली है. कोई ऐसा करता है क्या, आपको लगता है कि इनकम टैक्स वाले को मोदी भेजेगा. आपके चेहरे की खुशी बता रही है.
