नई दिल्ली:– पंकज चौधरीका उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है,उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। अपने कार्यशैली और व्यवहार के चलते केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद नेताओं में गिने जाते हैं। इसकी झलक 7 जुलाई 2023 को गोरखपुर में आयोजित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के दौरान देखने को मिली थी।
कार्यक्रम के बाद बिना किसी पूर्व निर्धारित योजना के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय निकालकर पंकज चौधरी के आवास का दौरा किया। गोरखपुर के घंटाघर स्थित हरिवंश गली में उनका घर संकरी सड़क पर होने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला लगभग 200 मीटर पहले ही रुक गया था।
