रायपुर:- 45 दिनों तक चले लोकतंत्र के महापर्व का आज निर्णायक दिन है. लोकसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. नतीजों से आज पता चलेगा कि फिर केंद्र में मोदी सरकार ही रहेगी या इंडिया गठबंधन कुछ कमाल करेगा. आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटों की गिनती के बाद हार-जीत की तस्वीरें स्पष्ट होने लगेंगी. आज देश की करीब 55 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है. लोकसभा चुनाव 2024 में सात चरण में मतदान संपन्न हुए.
80 दिन की प्रक्रिया के बाद 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला आज होगा. 7 चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन काबिज होगा. एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन, हालांकि एग्जिट पोल्स ने एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी का अनुमान जताया है. चुनाव आयोग सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू करेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे.
एग्जिट पोल्स के मुताबिक एक बार फिर से मोदी सरकार आ रही है, लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है. सभी एग्जिट पोल्स का निचोड़ सामने आया है. पोल्स के आकलन के मुताबिक एनडीए को 365 सीटें, इंडिया गठबंधन को 146 सीटें और अन्य को 32 सीटें मिलने की संभावना है. लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं और बहुमत के लिए 272 सीटें जरूरी हैं.
पीएम मोदी ने शेयर बाजार को लेकर की थी यह भविष्यवाणी
शेयर बाजार में जब सेंसेक्स में उछाल और निफ्टी में तेजी देखी गई तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई उनकी भविष्यवाणी याद आ गई। पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शेयर बाजार को लेकर एक भविष्यवाणी की थी, यह भविष्यवाणी एक दिन पहले ही सच हो चुकी है। पीएम ने कहा था कि देश में जारी लोकसभा चनावों के परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे और इन नतीजों के आने के बाद भारतीय शेयर बाजार अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। नरेंद्र मोदी ने आगे कहा था कि चुनाव नतीजे आने के बाद पूरे हफ्ते जबरदस्त ट्रेडिंग होगी और प्रोग्रामिंग वाले इस मैनेज करते-करते थक जाएंगे।
