गांव में पहले भी घट चुकी है इस प्रकार की घटना
सतेंद्र कुमार
झाँसी, 15 दिसंबर। जिला झांसी के अंतर्गत आने बाले तहसील मोठ के थाना समथर क्षेत्र के ग्राम साकिन का है जहां गांव के निवासी रामकुमार सिरोठिया ने बताया की बीती दिनांक 12 दिसंबर को जब पूरा परिवार और मैं अपने बड़े भाई की लड़की की शादी में झांसी गया हुआ था तभी किसी व्यक्ति द्वारा रात में मेरे कच्चे मकान में आग लगा दी गई ।

आग की लपटों को देख गांव के लोगों ने पानी फेंककर आग पर काबू तो कर लिया पर घर में रखा पूरा अनाज एवं भूसा पूरा जल गया। इस घटना को लेकर अगले दिन मेरे द्वारा समथर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई एवं लेखपाल को भी सूचना देने पर कोई प्रक्रिया नहीं हुई। वही रामकुमार ने बताया की इस प्रकार की घटना गांव में पहले भी घट चुकी है पर पुलिस द्वारा कोई खोजबीन नहीं की गई।
