नई दिल्ली :- आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐसे खतरनाक जीव के बारे में , जो दिखते तक नहीं. क्योंकि इतने छोटे होते हैं. लेकिन जहर ऐसा कि सांस लेना मुश्किल हो जाए. कुछ तो दिखने में पत्थर जैसे लगेंगे, लेकिन जैसे ही छुआ लगेगा की जहर की सुनामी शरीर में दौड़ गई हो. इनके डंक और जहर की कहानी बता रहे हैं… ऑस्ट्रेलिया के जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के टॉक्सिकोलॉजिस्ट जैमी सीमोर.
जैमी को अब तक ऐसे जहरीले जीवों ने 11 बार काटा है. क्योंकि उनका काम ही यही है. वो इंसानी जीवन को जहर से बचाने के लिए एंटीवेनम तैयार करते हैं. इसके लिए उन्हें कई बार जहरीले समुद्री जीवों का जहर निकालना होता है. जैमी ने बताया कि ऐसी ही एक जहरीली जेलीफिश है इरुकांडजी
जेलीफिश सरसों के दाने के बराबर होती हैं. या उससे थोड़ी बड़ी. क्वींसलैंड में मौजूद जैमी की यूनिवर्सिटी के लैब में इन्हें पाला गया है. ताकि इनका जहर निकाला जा सके. इससे काफी ज्यादा मात्रा में एंटीवेनम बनाया जाता है. दूसरे टैंक में दुनिया की सबसे जहरीली मछली स्टोनफिश रखी रहती है.
