मध्यप्रदेश:- अब मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी बनाए गए हैं. लेकिन मंगलवार को कार्यभार लेने के बाद से ही जीतू पटवारी लगातार विवादों में बने हुए हैं. रोड शो निकालने के दौरान इंदौर में आतिशबाजी करने को लेकर जीतू पटवारी के समर्थकों से स्थानीय लोग भिड़ गए और जमकर मारपीट भी हो गई. दोनों तरफ से एफआईआर भी दर्ज हो गई.
लगातार रोड शो करके जीतू पटवारी जहां एक तरफ अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश पार्टी के अंदर कर रहे हैं तो वहीं मध्यप्रदेश की नई मोहन यादव सरकार को चेतावनी भी दे रहे हैं कि यदि बीजेपी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए तो जनवरी में 2 लाख लोगों के हुजूम के साथ राजधानी भोपाल का घेराव करेंगे.
ऐसे में राजनीतिक गलियारों में अब ये सवाल उठने लगे हैं कि जीतू पटवारी आखिर करना क्या चाह रहे हैं. उनके तेवर बता रहे हैं कि वे सरकार से हर हाल में टकराव चाहते हैं तो वहीं समर्थकों पर वे काबू पाते नहीं दिख रहे हैं,जिसके कारण इंदौर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर तक हो गई.
