रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। आज हर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। रायपुर सेन्ट्रल जेल में भी यह त्यौहार मनाया जाता है। हर साल बहन जेल में बंद अपने भाई को राखी बाँधने सेन्ट्रल जेल आती हैं लेकिन इस साल सभी बहनों को मायूस ही लौटना पड़ा। दरअसल, इस साल आई फ्लू को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि बहनें कैदी भाइयों को राखी नहीं बाँध पाएंगी।
दरअसल, देशभर में आई फ्लू की वजह से स्वास्थय विभाग पहले से अलर्ट है। ऐसे में जेल के भीतर कैदियों में यह बीमारी न फैले इस वजह से सुरक्षा के लिहाज से जेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। सेंट्रल जेल आई महिलाओं से राखी और पत्र लेकर एक डिब्बे में एकत्रित किया जा रहा है। जिसके बाद यह सभी कैदियों को दे दिया जाएगा।
