) चाईबासा: झारखंड में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा के पहुंचने पर चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में परिवर्तन महासभा आयोजित की की गयी. इस कार्यक्रम में भाजपा के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. इस सभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, अर्जुन मुंडा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कोल्हान प्रभारी डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने मंच से संबोधित किया.ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने अपने संबोधन में झारखंड की समृद्ध संस्कृति और संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और संसाधनों का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है. हेमंत सोरेन की सरकार ने उड़िया भाषा को नष्ट किया है. अगर भाजपा सत्ता में आती है तो हम महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा पूरा करेंगे और सरकार में खाली पड़े पदों को प्राथमिकता से भरेंगे. हम सब मिलकर विकास की दिशा में आगे बढ़ेंगे.भाजपा की परिवर्तन यात्रा में ओडिशा सीएम मोहन चरण मांझी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार झूठे वादे करती है. भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है. खनिजों और बालू के मामले और हेमंत सरकार सरकार की गलत नीतियों के कारण कई युवा बेरोजगारी की दंश झेलने की बात कही. उन्होंने एसएससी परीक्षा में भी नकल के मामले सामने आने की भी बात कही.
मधु कोड़ा ने स्थानीय मुद्दों पर जोर देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने हर वर्ग को धोखा दिया है. महिलाओं, युवाओं, किसानों, और मजदूरों से किए गए सभी वादे अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने आदिवासी हितों को नजरअंदाज किया गया है और चुनाव के समय जो वादे किए गए थे, वो केवल दिखावा था.पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि झारखंड के लिए हमारी लड़ाई जारी है. इस सरकार में शामिल कांग्रेस आदिवासी आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. जहां एक ओर मंत्री के नौकर के पास करोड़ों की संपत्ति है, वहीं झारखंड के लोगों का हक मेहनत का पैसा भ्रष्टाचार के माध्यम से लूटा जा रहा है.
)इस कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में लूट की छूट की बात कही. वहीं उन्होंने हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ का नारा देते हुए उपस्थित जन समूह से हेमंत सोरेन को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समारोह में स्थानीय जनता की बड़ी संख्या ने नेताओं को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि जनसंपर्क और संवाद कितना महत्वपूर्ण है.