बुधवार का दिन बुद्धि, व्यापार, वाणी और करियर के कारक ग्रह बुध को समर्पित माना जाता है और इस दिन भगवान गणेश की पूजा करना विशेष फलदायी होता है, क्योंकि गणेश जी को बुध ग्रह का अधिदेवता माना गया है;
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार को विधिपूर्वक गणेश जी की आराधना करने से बुद्धि तीव्र होती है, निर्णय क्षमता मजबूत होती है, व्यापार में लाभ मिलता है और पढ़ाई व नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में बुध कमजोर होता है या बुध दोष होता है, उन्हें बुधवार के दिन प्रातः स्नान कर हरे वस्त्र धारण करके गणेश जी की पूजा करनी चाहिए, गणेश जी को दूर्वा, मोदक, हरा फल और सिंदूर अर्पित करना चाहिए तथा “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए। बुधवार के रामबाण उपायों में गाय को हरा चारा खिलाना, जरूरतमंद को हरी सब्जी या हरी मूंग दाल का दान करना, झूठ और कटु वाणी से बचना, लेखन कार्य से जुड़े लोगों द्वारा इस दिन विशेष पूजा करना और बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत गणेश जी के नाम से करना शामिल है। मान्यता है कि इन उपायों से व्यापार में तेजी आती है,
नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं, परीक्षा में सफलता मिलती है और मानसिक तनाव से राहत मिलती है, इसलिए बुधवार को गणेश जी की पूजा को अत्यंत शुभ और कल्याणकारी माना गया है।
