मालदीव:– हर कोई चाहता है कि कमाई तो हो लेकिन टैक्स न देना पड़े. दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां सरकार आपकी आय पर कोई टैक्स नहीं वसूलती. यानी जितनी कमाई आपकी है, उतनी ही जेब में रहती है. इन जगहों को टैक्स-फ्री कंट्रीज कहा जाता है. यहां न केवल टैक्स जीरो है बल्कि जीवनशैली भी शानदार, लग्जरी, सुरक्षा और सुविधाओं से भरपूर है. हालांकि, इन देशों में रहना हर किसी के बस की बात नहीं. इसके लिए खास वीजा, भारी निवेश या लंबी रेजिडेंसी की जरूरत पड़ती है.
कुवैत
कुवैत में नागरिकों और विदेशी कामगारों दोनों पर इनकम टैक्स नहीं लगता. यहां तेल की कमाई ने लोगों की जिंदगी आसान बना दी है. हालांकि नागरिकता मुश्किल है, लेकिन हजारों भारतीय और विदेशी यहां काम करते हैं और टैक्स-फ्री सैलरी का मजा लेते हैं.
मोनाको
मोनाको यूरोप का सबसे ग्लैमरस टैक्स-फ्री देश है. अरबपतियों की पसंदीदा जगह, जहां शानदार समुद्रतटीय दृश्य और हाई-एंड लाइफस्टाइल मिलते हैं। यहां बसने के लिए निवेश करना पड़ता है, लेकिन बदले में टैक्स-फ्री इनकम और सेफ माहौल मिलता है।
मालदीव
मालदीव में स्थानीय लोगों के लिए इनकम टैक्स नहीं है, लेकिन विदेशी नागरिकों के लिए यहां बसना मुश्किल है क्योंकि स्थायी रेजिडेंसी की सुविधा नहीं है. यह मुख्य रूप से लग्जरी ट्रैवलर्स के लिए है, न कि लंबे समय के निवेशकों के लिए.
बहामास
नीले समंदर और सफेद रेत के बीच अगर आप बिना टैक्स की जिंदगी जीना चाहते हैं तो बहामास आपके लिए स्वर्ग है. यहां कोई इनकम टैक्स नहीं है, बस आपको कुछ तय निवेश करना पड़ता है. जीवन स्तर बहुत ऊंचा है और मौसम हमेशा सुहाना रहता है. बस शर्त यही है कि खर्चे थोड़े ज्यादा हैं.
ब्रुनेई
ब्रुनेई दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है. यहां कोई इनकम टैक्स नहीं है और सरकार नागरिकों को फ्री हेल्थकेयर और एजुकेशन देती है. लेकिन यहां रहना आसान नहीं, क्योंकि नागरिकता केवल रॉयल अप्रूवल से मिलती है. माना जाता है कि यह देश सच में अमीरों के लिए ही बना है.
केमैन आइलैंड्स
केमैन आइलैंड्स को टैक्स हैवन कहा जाता है. यहां न इनकम टैक्स है, न कैपिटल गेन, न ही प्रॉपर्टी टैक्स. बस यहां बसने के लिए आपको तय रकम निवेश करनी होती है. पांच साल रेजिडेंसी के बाद नागरिकता के लिए आवेदन किया जा सकता है. यह जगह उन लोगों के लिए है जो अमीरी के साथ आजादी चाहते हैं.
बहरीन
बहरीन खाड़ी का ऐसा देश है जहां लोगों को इनकम टैक्स से पूरी छूट है. यहां नागरिकता मिलना मुश्किल है, लेकिन निवेश या प्रॉपर्टी खरीद पर गोल्डन रेजिडेंसी वीजा मिल सकता है. आधुनिक इंफ्रा, एक्सपैट-फ्रेंडली माहौल और बेहतर बिजनेस के माहौल से ये देश रहने के लिए बेहतर विकल्प है.
बरमूडा
बरमूडा में व्यक्तिगत टैक्स तो नहीं है, लेकिन नियोक्ता अपने कर्मचारियों की सैलरी पर पे-रोल टैक्स चुकाते हैं. यह देश बेहद खूबसूरत है और अपने पिंक सैंड बीचेज के लिए मशहूर है. हालांकि, यहां लंबी अवधि तक रहना कठिन है, फिर भी शॉर्ट-टर्म वर्क वीजा से रह सकते हैं.
ओमान
ओमान खाड़ी का शांत और विकसित देश है, जहां कोई इनकम टैक्स नहीं है. सरकार अब विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लंबी अवधि के वीजा प्रोग्राम्स चला रही है. सुंदर नजारों, सेफ माहौल और आरामदायक जीवनशैली की वजह से यह टैक्स-फ्री जिंदगी का बढ़िया विकल्प है.
कतर
कतर दुनिया के सबसे अमीर देशों में गिना जाता है. यहां भी नागरिकों और विदेशी कर्मचारियों पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता. यहां का बुनियादी ढांचा, हाई-एंड नौकरियां और सेफ एनवायरनमेंट इसे एक्सपैट्स की पसंद बनाते हैं. 20 साल तक रहने के बाद स्थायी निवास भी संभव है।
