झाबुआ, 19 मार्च। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की थांदला तहसील के खवासा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम रन्नी में आज एक युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे युवती मौत हो गयी, जबकि युवक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रन्नी ग्राम में खेत में एक युवक और युवती ने जहरीली पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके चलते युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और युवक को गंभीर हालात मेें 100 डायल की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रथम दृष्टतया मामला प्रेम प्रंसग का प्रतीत हो रहा। खेत से जहरीली दवाई की बोतल बरामद हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, युवक का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।