बांका
शादी समारोह में हथियार लहराने का मामला अक्सर बिहार के अलग अलग जिलों में देखने को मिलता है. अब बांका जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ लड़कियों के हाथ में हथियार है. वे हथियार लेकर जमकर ठुमका लगा रही हैं. बताया जा रहा है
राशि में बदमाशी…! देखिए कट्टा वाली दुल्हन… वायरल वीडियो बिहार के बांका का बताया जा रहा है. 11 मई का मामला है. बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव से पंजवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात गई थी. pic.twitter.com/LM7IpYmXhy
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 14, 2023
कि बांका के एक गांव में दुल्हन बनी लड़की का देसी कट्टा के साथ डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 11 मई का बताया जा रहा है. वरमाला के बाद खुशी से पागल दुल्हन बनी लड़की ने देसी कट्टा के साथ डांस किया.