
आरंग- गणेश विसर्जन को लेकर आरंग थाना में शांति समिति की बैठक रखी गई थी बैठक में थाना प्रभारी लेखधर दीवान ,तहसीलदार गोविंदा सिन्हा ,नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर सहित पार्षद , जनप्रतिनिधि एवं सभी गणेशोत्सव समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किए जाने का निर्णय लिया गया।

आरंग में केवल 19 और 20 सितंबर को ही गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। और विसर्जन के दौरान कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा ।सूर्यास्त होने के बाद मूर्ति विसर्जन करने की अनुमति नहीं दी गई है 19 और 20 को आरंग नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर मनाही है।नमनश्री वर्मा आरंग