नई दिल्ली:- अजय देवगन की शैतान जहां 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो वहीं क्रू का प्लेन 29 मार्च को सिनेमाघरों में लैंड हुआ था।
इन दोनों बड़ी फिल्मों के बीच कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म मडगांव एक्स्प्रेस और रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की कोशिश में लगी हुई थीं। अब इन फिल्मों की रेस में बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान भी शामिल हो चुकी है।
अक्षय कुमार की बड़े मियां और छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान की रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों का कैसा हाल है चलिए देखते हैं।
अजय देवगन की इस साल की पहली रिलीज फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की थी। आर माधवन स्टारर सुपरनैचुरल फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ से डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली थी।
काले जादू की कहानी को बयां करती इस मूवी की रिलीज को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब भी बॉक्स ऑफिस पर शैतान अन्य फिल्मों के मन में खौफ पैदा कर रही है। फिल्म की कमाई भले ही कम हो चुकी हो, लेकिन सिनेमाघरों में 42 दिनों में भी फिल्म की पकड़ कम नहीं हुई है।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैतान ने रिलीज के 42वें दिन यानी कि गुरूवार को तकरीबन 7 लाख का बिजनेस किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शैतान का कारोबार 145.67 करोड़ पहुंच चुका है।
