

भाजपा प्रदेश संगठन एवं जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के निर्देशन पर तथा शिवनन्दनपुर मण्डल अध्यक्ष देवधन राम बिंझिया की अध्यक्षता में सेवा और समर्पण अभियान के अंर्तगत शिवनन्दनपुर मण्डल के ग्राम कुमदा बस्ती पंचायत भवन में गाँधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री के पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्यतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भाजपा प्रदेश स्वच्छता अभियान के सहसंयोजक अजय गोयल एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.03 लक्ष्मी राजवाड़े रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाया गया। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जीवन एवं कार्यशैली को विस्तृत रूप से बताया। ततपश्चात महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम के मिनी स्टेडियम में गाय बथान के पास साफ – सफाई की गई। गांधी जी एक ऐसे महान सपूत थे जिन्होंने ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने का उपदेश दिए थे आज उन्हीं के बताये मार्ग के अनुरूप छुआ – छूत की भावना को समाप्त करने के लिए ग्राम कुमदा बस्ती निवासी सुकदेव चौधरी के यहां जो अनुसूचित जाति परिवार के हैं तथा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री भी हैं उनके घर पर भोजन करके एकता के सूत्र में बांध कर सामाजिक एकता के साथ आपसी भाई चारे को बढ़ाते हुए स्वस्थ भारत समृद्ध भारत का संकल्प लिया गया। साथ ही अतिथियों ने उनके परिवार की कुशलक्षेम जाना। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिवनंदपुर मंडल के भाजपा महामंत्री संदीप सरकार और शितिकान्त स्वाईं ने की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से आई.टी.सेल. जिला सहसंयोजक शिव राजवाड़े, गणेश प्रसाद राजवाड़े, शिवनंदनपुर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन बर्मन, युवा मोर्चा महामंत्री अनुराग सिंह, हरीश राजवाड़े, श्यामल समददार, फुलबसिया राजवाड़े, अमर लाल साहू, श्यामू साहू, अजय सिंह, सोनामनी कुमदा बस्ती सरपंच, सभापति राजवाड़े, रानू सिंह, गोलू बग्गा, जाहिद अली, दशरथ सिंह, इंदू सिंह, एक्री देवी, मनोज सिंह, मुकेश सिंह, नंदलाल राजवाड़े, जमुना यादव, सुमित्रा, हीरामनी, मुन्नी बाई, राजेश राजवाड़े, रायसिंह, हिमांशु सूर्यकांत, सनी मिश्रा, कार्तिक यादव, गौमती, लालमनी, हीराबाई, सुशीला सिंह, शिवबरन राजवाड़े, परमेश्वर सिंह, परमेश्वर रजक एवं भाजपा के अन्य कार्यकर्ता तथा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।TV 36 विनोद गुप्ता सूरजपुर छत्तीसगढ़

