नई दिल्ली :– आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के दौर में सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे अधिक सैलरी देने वाले क्षेत्रों में से एक है. टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रीज के लगातार डिजिटलीकरण के कारण ट्रेन्ड एआई प्रोफेशनल्स की मांग आसमान छू रही है. सिर्फ एक एआई सर्टिफिकेट हासिल करके आप अपनी मौजूदा नौकरी में सैलरी हाइक पा सकते हैं, करियर के बेहतर अवसर ढूंढ सकते हैं और डेटा साइंस और मशीन लर्निंग के उभरते हुए डोमेन में खुद को एक्सपर्ट के रूप में स्थापित कर सकते हैं.
अगर आप सिक्योर और हाई पेइंग जॉब की तलाश में हैं तो एआई सर्टिफिकेशन में निवेश करना सबसे बेहतरीन फैसला है. ये प्रोग्राम मशीन लर्निंग मॉडल बनाने, क्लाउड पर AI सॉल्यूशन Deploy करने और डेटा से जरूरी बिजनेस इनसाइट्स निकालने जैसी मॉडर्न स्किल्स सिखाते हैं. आप चाहे अनुभवी डेवलपर हों या डेटा साइंटिस्ट, ये सर्टिफिकेट आपके रिज्यूमे को मिनटों में मजबूत बना सकते हैं. आपकी करियर ग्रोथ देखकर हर कोई सक्सेस टिप्स मांगेगा. जानिए टॉप 5 एआई कोर्स, जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं.
करियर ग्रोथ के लिए टॉप 5 एआई कोर्स
मौजूदा दौर के जॉब मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए एआई में एक्सपर्टीज होना जरूरी है. ये 5 एआई कोर्स आपका करियर बूस्ट कर सकते हैं-
गूगल क्लाउड प्रोफेशनल मशीन लर्निंग इंजीनियर
यह सर्टिफिकेट उन प्रोफेशनल्स के लिए है, जो Google Cloud Platform का इस्तेमाल करके प्रोडक्शन-रेडी ML मॉडल को डिजाइन, बिल्ड और मैनेज करते हैं.
करियर ग्रोथ: यह गूगल क्लाउड इकोसिस्टम में एक्सपर्ट बनाता है, जो दुनिया के सबसे बड़े क्लाउड प्लेटफॉर्म में से एक है. यह ML इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट और AI आर्किटेक्ट जैसी हाई-पेइंग रोल्स के लिए बेस्ट है.
जरूरी स्किल्स: ML पाइपलाइन का डिजाइन, डेटा प्री-प्रोसेसिंग, मॉडल ट्रेनिंग और डिप्लॉयमेंट के लिए Vertex AI, BigQuery ML का इस्तेमाल.
माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड: Azure एआई इंजीनियर असोसिएट (AI-102)
यह उन डेवलपर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो Microsoft Azure पर एआई सॉल्यूशंस बनाकर उन्हें इंप्लीमेंट करते हैं.
करियर ग्रोथ: एआई इंजीनियर असोसिएट की डिमांड उन कंपनियों में बहुत ज्यादा है, जो Microsoft के एंटरप्राइज टूल और क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करती हैं. यह NLP, कंप्यूटर विजन और Azure Cognitive Services के उपयोग में एक्सपर्टीज प्रदान करता है.
जरूरी स्किल्स: Azure AI Services, कंप्यूटर विजन, नेचुलर लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) और रिस्पॉन्सिप एआई के सिद्धांतों का इस्तेमाल करके AI सॉल्यूशन को लागू करना.
AWS सर्टिफाइड मशीन लर्निंग
Amazon Web Services (AWS) क्लाउड मार्केट में टॉप पर है. इस सर्टिफिकेट से साबित होता है कि आप AWS क्लाउड पर स्केलेबल और सिक्योर ML सॉल्यूशन को डिजाइन और लागू करने में कुशल हैं.
करियर ग्रोथ: यह उन प्रोफेशनल्स के लिए जरूरी है, जो AWS SageMaker और अन्य AWS ML सेवाओं का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर AI प्रोजेक्ट संभालते हैं. यह एक्सपर्टीज आपको इंडस्ट्री में अलग पहचान देती है.
जरूरी स्किल्स: डेटा इंजीनियरिंग, एक्सप्लोरेटरी डेटा एनालिसिस (EDA), मॉडल ट्रेनिंग और AWS SageMaker का उपयोग करके ML समाधानों का डिप्लॉयमेंट.
आईबीएम अप्लाइड एआई प्रोफेशनल सर्टिफिकेट (Coursera)
यह प्रोग्राम Python, AI, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग की नींव प्रदान करता है. इससे प्रैक्टिकल एआई प्रोजेक्ट पर काम करना आसान हो जाता है.
करियर ग्रोथ: शुरुआती या करियर बदलने वालों के लिए बेहतरीन है. यह AI प्रोजेक्ट मैनेजर, AI डेवलपर और AI स्पेशलिस्ट जैसे पदों के लिए तैयार करता है.
जरूरी स्किल्स: Python, IBM Watson, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और डेटा एनालिसिस का इस्तेमाल करके AI समाधानों का विकास.
DeepLearning.AI
यह कोर्स AI के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित और व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है. यह डीप लर्निंग के फंडामेंटल, न्यूरल नेटवर्क और एडवांस ML टेक्नोलॉजी की गहराई से समझ प्रदान करता है.
करियर ग्रोथ: यह उन लोगों के लिए जरूरी है जो रिसर्च, एडवांस्ड AI डेवलपमेंट या डीप लर्निंग इंजीनियर के रूप में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं.
जरूरी स्किल्स: कन्वल्यूशनल न्यूरल नेटवर्क (CNN), रीकरंट न्यूरल नेटवर्क (RNN), ट्रांसफॉर्मर और सीक्वेंस मॉडल का निर्माण
