बिहार :– विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए ने बड़ी बढ़त बना ली है। शुरुआती रुझानों से ही साफ हो गया है कि सूबे में एक बार फिर बीजेपी–जेडीयू की धमाकेदार वापसी तय है। इसी बीच पूरे बिहार में बीजेपी समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न शुरू कर दिया है, जबकि दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
पीएम मोदी शाम 6 बजे करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
चुनावी रुझानों में मिली शानदार बढ़त के बाद खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और विपक्ष पर तीखे हमले भी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोपों का भी जवाब दे सकते हैं।बीजेपी मुख्यालय में जीत के जश्न के बीच लिट्टी-चोखा भोज का आयोजन भी किया जा रहा है।
रुझानों में बीजेपी–जेडीयू का दबदबा कायम
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक—
बीजेपी: 96 सीटों पर आगे
जेडीयू: 84 सीटों पर आगे
लोजपा (रामविलास): 19 सीटों पर बढ़त
आरएलएम: 4 सीटों पर आगे
एचएएम: 5 सीटों पर आगे
वहीं महागठबंधन की स्थिति बेहद कमजोर दिख रही है—
आरजेडी: 24 सीटें
कांग्रेस: 2 सीटों पर आगे
लेफ्ट: 2 सीटों पर आगे (CPI & CPM)
महिला वोटों से मिली बड़ी बढ़त
इस बार महिला वोटरों का झुकाव एनडीए की ओर रहा। केंद्र और राज्य सरकार की महिला-centric योजनाओं का असर सीधे वोट प्रतिशत में दिखाई दिया। महिला मतदाताओं की भारी भागीदारी ने एनडीए को उम्मीद से ज्यादा बढ़त दिलाई।
महागठबंधन को बड़ा झटका, ‘वोट चोरी’ का मुद्दा बेअसर
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी लगातार ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठा रहे थे, लेकिन रुझानों से साफ है कि इस मुद्दे का कोई बड़ा असर नहीं पड़ा। महागठबंधन 30 सीटों के करीब सिमटता हुआ दिख रहा है, जबकि एनडीए 200+ सीटों पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
