नई दिल्ली:– चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2026 के लिए अपनी टीम को नए सिरे से तैयार किया है। इस बार फ्रेंचाइज़ी ने युवा और अप्रकाशित प्रतिभाओं पर भरोसा जताते हुए कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।
CSK ने प्राशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है। IPL 2026 में CSK की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Captain) के हाथों में होगी, जबकि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni CSK) भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
टीम में बड़ा नाम संजू सैमसन का भी जुड़ा है, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स से CSK ने अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा शिवम दूबे, डेवॉल्ड ब्रीविस और नूर अहमद जैसे अनुभवी और प्रभावशाली खिलाड़ी भी स्क्वाड में शामिल हैं।
ऑक्शन में CSK (Chennai Super Kings 2026 Team) ने विदेशी खिलाड़ियों पर भी ध्यान दिया। वेस्ट इंडीज के अकील होसीन और न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी को टीम में जगह दी गई है। साथ ही राहुल चाहर, सरफराज खान, मैथ्यू शॉर्ट और ज़ैक फौल्क्स भी CSK की नई टीम का हिस्सा हैं।
गेंदबाज़ी विभाग को मजबूत करने के लिए शरयास गोपाल, खलील अहमद, मुकेश चौधरी और अनशुल कांबोज को शामिल किया गया है। वहीं, मतीशा पथिराना, देवोन कॉनवे, राचिन रविंद्र और दीपक हूडा जैसे कुछ खिलाड़ियों को इस सीजन से पहले रिलीज़ कर दिया गया।।
कुल मिलाकर CSK ने IPL 2026 के लिए संतुलित और मजबूत स्क्वाड तैयार किया है, जिसमें बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और ऑलराउंड क्षमता का बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा है।
