– अमेज़न इंडिया ने त्योहारों के मौसम से पहले अपने विक्रेताओं के लिए विक्रय शुल्क में महत्वपूर्ण कटौती की घोषणा की है. इस कदम का उद्देश्य छोटे व्यवसायों की बिक्री को बढ़ावा देना और अधिक विक्रेताओं को प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.
अमेजन की फीस कटौती 9 सितंबर 2024 से लागू होगी.दीवाली के बाद भी सेलिंग फीस में छूट जारी रहेगी.इससे विक्रेता अपने उत्पादों की रेंज बढ़ा सकेंगे.नई दिल्ली. अमेज़न इंडिया (Amazon India) ने त्योहारी सीजन से पहले विक्रेताओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने विक्रेताओं के लिए सेलिंग फीस में 12 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है. इस कदम से विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में विक्रेताओं को कम शुल्क पर अपने उत्पाद बेचने का मौका मिलेगा. साथ ही फीस कम होने से वे अपने उत्पादों पर ग्राहकों को भी ज्यादा डिस्काउंट दे पाएंगे.
यह कदम अमेज़न इंडिया के लिए भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने और छोटे विक्रेताओं को आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.कंपनी द्वारा घोषित की गई फीस में कटौती 9 सितंबर 2024 से लागू होगी. इससे विक्रेता अपने उत्पादों की रेंज बढ़ा सकेंगे और इससे उनकी वृद्धि भी बढ़ेगी. अमेज़न इंडिया ने बताया कि सेलिंग फीस में 3-12 प्रतिशत की कमी से छोटे विक्रेताओं को फायदा मिलेगा. खासतौर पर, 500 रुपये से कम कीमत वाले उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं के लिए यह बदलाव काफी फायदेमंद होगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़न इंडिया के सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के निदेशक अमित नंदा ने कहा, “हम अमेज़न पर छोटे और मध्यम व्यवसायों, नए उद्यमियों और बड़े ब्रांडों का समर्थन करने के लिए निवेश करते हैं. शुल्क में की गई कटौती, खासतौर पर छोटे व्यवसायों की प्रतिक्रिया के आधार पर की गई है.” कंपनी ने यह भी कहा कि भले ही यह फैसला त्योहारी सीजन के साथ मेल खाता हो, लेकिन ये बदलाव अस्थायी नहीं हैं.
शुल्क में कमी से विक्रेताओं को दिवाली की खरीदारी के समय और त्योहारों के बाद भी अपने ऑपरेशन को बेहतर बनाने का अवसर मिलेगा. नंदा ने कहा,”सेलर्स, खास तौर पर किफायती प्रोडक्ट बेचने वालों को अमेज़न पर शुल्क में कमी का ज्यादा लाभ होगा. इससे उन्हें अपने बिजनेस में तेजी से ग्रोथ के लिए फिर से निवेश करने का अवसर मिलेगा