

विनोद गुप्ता
सूरजपुरl
जी हां ग्राम पंचायत सरहरीपतरा पारा निवासी 35 वर्षीय नारायण को जंगली हाथी ने देर रात कुचल कर मार डाला था
में आज हाथी ने एक युवक की फिर से हमला कर जान ले ली आम जनता में भारी आक्रोश बार-बार हाथी के हमले से आमजन अपनी जान देकर चुकाना हैं
परंतु वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है और बार-बार आए दिन ऐसी घटना हो रही है अब देखना होगा कि वन विभाग हाथी के हमले को और लोगों की जान माल की आखिर कब हिफाजत करेगी पूरे ग्राम पंचायत सरहरी में ग्रामीणों शव को रोक सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहे हैं लोगों की मांग है हाथी के हमले का रोकने का कोई ठोस उपाय वन विभाग नहीं कर रहा है इसी कारण आए दिन यह घटना हो रही है ग्रामीणों का कहना है ना तो गांव में पटाखे दे रहे हैं और और ना ही टॉर्च और ना ही हाथी सायरन देखने को नहीं मिलती है और लोगों को जागरुक भी नहीं किया जाता है और बार-बार ऐसी घटना हो जा रही है जब ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को ३० लाख की मुआवजा और एक नौकरी और क्षेत्र में रेंजर अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे यहां तक कि आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर के साथ धक्का-मुक्की तक कर दिए हैं
डीएफओ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांग को उच्च अधिकारियों को पहुंचाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम हटाया इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और वन अमला में मौजूद रहे पिछले एक महीना में हाथी ने चार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार चुका है इसके बाद भी विभाग नींद से नहीं जगी ग्रामीणों में भारी आक्रोश अब देखना होगा की ऐसे घटना कब बंद होगी अब तो आने वाला समय ही बताएगा