
कटघोरा : छत्तीसगढ़ कन्नौजिया यादव समाज का बैठक कटघोरा केंद्र का बैठक ग्राम डूडगा में बैठक समाज किया गया।जिसमें श्री कृष्ण भगवान के चित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया।बैठक में आगामी होने वाले महासभा के सम्बंध में चर्चा किया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर पर हुए आय व्यय का लेखा जोखा सचिव डिगेश्वर गोपन्ति द्वारा प्रस्तुत किया गया।
ततपश्चात कटघोरा केंद्राध्यक्ष का चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया गया जिसमें सिर्फ एक ही नामांकन पत्र दाखिल सत्यनारायण यादव द्वारा किया गया। प्रस्तावक रिखी राम यादव थे।किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नही किया इसलिए इनको निर्विरोध केंद्राध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर संरक्षक माखनलाल गोपाल संरक्षक, उत्तरा यादव,पुनी राम यादव कोषाध्यक्ष, एच एम विश्वंभर गोपन्ति , भरतलाल यादव, डिगेश्वर गोपन्ति – सचिव,ओम प्रकाश यादव, महावीर यादव, रिखी राम यादव अध्यक्ष लखनपुर, राजेश यादव अध्यक्ष कटघोरा शहर,लच्छी राम अध्यक्ष डूडगा,अश्विनी यादव प्रदीप यादव,श्रवण यादव,अश्वनी, यादव,बरातू यादव आदि उपस्थित रहे इस दौरान पूर्व केंद्राध्यक्ष उत्तरा यादव ने नवनिर्वाचित केंद्राध्यक्ष सत्यनारायण यादव को सम्पूर्ण कार्यभार सौंपा।