
कोरबा/कटघोरा :- अग्रसेन जयंती 7 अक्टूबर को मनाया जाना है ,इसके पूर्व अग्रवाल सभा के निर्देशन में ,,अग्रवाल नवयुवक मंडल व महिला मंडल दोनो समितियों की ओर से सामूहिक रूप से जयंती के पूर्व विविध खेल /प्रतियोगिता आयोजित करती है ,,जिसका शुभारंभ पिछले 19 सितंबर से महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के पश्चात किया जा चुका है , जो कि 4 अक्टूबर तक चलेगा जिसमे सभी वर्ग के अग्र बंधुओ के द्वारा बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है । जहां प्रतिदिन एक से बढ़कर एक रोमांचक गेम आयोजित किये जा रहे है,, जिससे सभी उपस्थित जनो का भरपूर मनोरंजन भी हो रहा है । इसी कड़ी में आज 9 वे व 10वे दिन कई प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे,तकिया फेको प्रतियोगिता में प्रथम रिशिका अग्रवाल दुतीय कर्मजीत अग्रवाल व बम बॉडिंग में विजेता अंकित अग्रवाल रहे ,,साथ 10 वे दिन जोड़ी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी गोयल,,पूजा सिंघल व द्वितीय भूमि अग्रवाल,,आर्ची धनोंदिया रही है ,चिटकनी गेम ,में प्रथम अंजू अग्रवाल व द्वितीय श्वेता गर्ग ,,साथ ही माँ मेरा अभिमान ,में प्रथम अंजू अग्रवाल व उनके सुपुत्र वेदांत अग्रवाल व द्वितीय रिया सिंघल व व उनकी मम्मी मुन्नी सिंघल रही ,,लाफ्टर गेम में प्रियंका बंसल व द्वितीय सूर्या अग्रवाल ,,रही ,,वही अग्रसेन प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 11 टीमो ने हिस्सा लिया ,प्रतियोगिता जारी है अंतिम परिणाम प्राप्त नही हुआ है ,जिसमे ,सभी आयोजनों को लेकर कटघोरा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल एवम संजय गोयल , अजय गर्ग, अरविंद मित्तल व संतोष अग्रवाल सहित सभी सदस्यों व समाज के सभी वर्ग के लोगो के द्वारा अब तक सभी विजयी भागीदारों को शुभकामनाये दिये है ।