छत्तीसगढ़:- दुर्ग जिले की बड़ी खबर,जहां पटाखे से भरे हुए ट्रक में आग लग गई, देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर बुरी तरह स्वाहा हो गया, वही ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जा रही है.
बताया जा रहा है की तमिलनाडु के शिवाकाशी से ओवर लोडेड ट्रक में पटाखे भरकर दुर्ग जिले के नगपुरा के बोरई गांव में जा रही थी, नगपुरा के बोरई में साथी फायर वर्क्स का गो डाउन है, जहां फटाके डंप किये जाने थे, इस बीच हाई टेंशन तार से तेज रफ्तार ट्रक अचानक टकरा गई हाई टेंशन तार से टकराने के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. लगभग 30 लाख रूपए के पटाखे जलकर स्वाहा हो गए.
ट्रक जलने की सूचना नगपुरा थाने की पुलिस को मिली जिसके बाद विवेचना की जा रही है, तो वही ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर तुरंत फरार हो गया।