रीवा: पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम बेस्ट है. इसमें आपको 6.5 % तक का ब्याज का फायेदा मिलेगा. जो कि किसी भी सरकारी बैंक से अधिक है, वैसे तो आप इस स्कीम के तहत 100 रुपयें तक का निवेश कर सकते है. लेकिन आज हम इस लेख में जानंगे कि पोस्ट ऑफिस में 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?
आरडी में 5 साल से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश कर सकता है।
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में ब्याज दर कितनी है-
भारत में नए बजट के अनुसार,जिसमें पहले 5.8 प्रतिशत ब्याज था जो अब 6.5 प्रतिशत हो गयी है. आरडी scheme आप दो प्रकार से पैसा का निवेश कर सकते है. एक तो यह कि आप निश्चित धनराशि हर महीने जमा कर सकते है. जिसे रेगुलर रिकरिंग डिपॉजिट कहा जाएगा। दूसरा यह कि फ्लेक्सी रिकरिंग डिपॉजिट में आप अपनी जरूरत के मुताबिक अपनी मासिक किस्त को घटा बढ़ा सकते हैं।
5000 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा :- आप RD खाते में 5000 जमा करते है तो ब्याज सहित 3,55,000 रुपये वापस मिल जाएंगे। आगे जांगने की कैसे कैलकुलेटर काम करता है