कोरबा/ नगर पालिक निगम कोरबा में इन दिनों निकाय चुनाव का जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है! चुनाव मैदान में उतरे पार्टी के प्रत्याशी व कार्यकर्ता अपनी अपनी टीम को कामयाबी दिलाने के उद्देश्य से लगातार प्रचार प्रसार के कार्यो में तल्लीन है! साथ ही डोर टू डोर जनसंपर्क भी कर रहे हैं ।
नगरीय निकाय के इस चुनावी समर में भाजपा प्रत्याशी चंद्रलोक सिंह को वार्ड क्रमांक- 20 छ़.ग.रा.वि.मं क्र 2 से जनसेवा के पवित्र प्रयोजन को लेकर चुनावी मैदान में उतरे है! आपको बताते चले कि भी सरल, सहज मिर्दु भाषी, शिक्षित, मिलनसार, संविदाकार है!
हमेशा गरीब असहाय पीड़ित लोगों की हर सम्भव मदद सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं! लगातार अपनी टीम के सदस्यों के साथ वार्ड में निवासरत लोगो से लगातार डोर टू डोर मिलकर जीत का आशिर्वाद ले रहे हैं! जहाँ उन्हें वार्ड के हर जगह से आशिर्वाद के साथ पूर्ण समर्थन मिल रहा है।
वही पार्षद प्रत्यासी चंद्रलोक सिंह ( गुड्डू )वार्ड में निरंतर जनसंपर्क अपनी टीम के साथियों के साथ घर घर जाकर कर रहे हैं!और उनका कहना है कि वार्डवासियों की सेवा करने के पवित्र उद्देश्य से चुनावी मैदान में हु!एवं मेरे वार्ड वासियो का भरपूर्व आशिर्वाद मिल रहा है!
उनका यही आशिर्वाद और सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ऊर्जा है! चंद्रलोक सिंह ने अपने समस्त वार्ड वासियो से निवेदन किया है कि वे अपने अमूल्य वोट का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करें !
आपका एक वोट नगर को विकास की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभा सकता है! उन्होंने वार्ड के निवासियों से अपील की है कि भारी संख्या में मतदान करें!और वार्ड के विकास में उनके साथ अहम भूमिका निभाए!