हरदोई : यूपी के हरदोई में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां उसके जेठ ने रविवार की शाम नौ माह की बेटी के साथ सो रही महिला को डीजल डालकर जिंदा करने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसने के
कारण एक निर्दोष व्यक्ति की मौत हो जाती है जबकि एक महिला मेडिकल स्कूल में अपने जीवन के लिए संघर्ष करती है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
मल्लावां थाना अंतर्गत शाहपुर हरैया गांव निवासी शिवनाथ की पत्नि रामश्री नौ माह की बेटी आशिकी के साथ सो रही थी. उसके तीन अन्य
बच्चे पास की दूसरी खाट पर सो रहे थे। रामश्री का पति शिवनाथ लुधियाना(पंजाब) में रहकर मजदूरी करता है। शिवनाथ का अपने बड़ भाई परमेश्वर के साथ संपत्ति का विवाद है।
रिपोर्ट के मुताबिक इसी विवाद के चलते परमेश्वर ने रामश्री की चारपाई पर रात करीब दो बजे डीजल डालकर आग लगा दी. परिजन के चिल्लान पर मां-बेटी खाट पर आग की लपटों में घिर गईं। दोनों को किसी तरह बिस्तर से हटाया गया, लेकिन आशिकी की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई,जबकि रामश्री को सीएचसी मल्लावां के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
आशिकी के चचेरे भाई बाबा रामगोपाल ने परमेश्वर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मौके पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.