![](https://www.tv36hindustan.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210928-WA0006-1024x768.jpg)
कटघोरा l
कटघोरा विकासखंड के माध्यमिक शाला बिंझरा में सत्र 2021-22 के लिए बाल संसद के रूप में बाल कैबिनेट का गठन किया गया जिससे विद्यार्थी लोक प्रशासन एवं राजनीति विज्ञान के व्यवहारिक पहलुओं से सामान्य व प्रायोगिक रूप से परिचित हो सकें एवं आगे वह एक अच्छे नागरिक व कुशल नेता बन सके सर्वप्रथम प्रधान पाठक सर्वेश सोनी ने इस कार्यक्रम की जानकारी बच्चों को समझाई बाल संसद प्रभारी वरिष्ठ शिक्षक एफ एस नेटी ने प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए बाल संसद के विभिन्न पदाधिकारियों यथा प्रधानमंत्री उप प्रधानमंत्री वित्त मंत्री अनुशासन एवं कानून खेल मंत्री स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री सांस्कृतिक मंत्री खाद्य मंत्री आदि के लिए नाम बच्चों से प्रस्ताव किया गया जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी रिया सागर सारथी को मतदान पश्चात प्रधान चुन लिया गया एवं उप प्रधानमंत्री पद के लिए कक्षा छठवीं के रोशन कुमार वित्त मंत्री के लिए चमन संचार मंत्री अखिल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री विद्या कमर शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश एवं कुमारी शारदा सांस्कृतिक मंत्री संदीप व अंजलि खेल मंत्री अर्जुन बागवानी मंत्री दीपेश उद्योग मंत्री बेलमती खाद्य मंत्री निर्मला पुस्तकालय एवं कंप्यूटर मंत्री कुमारी यशु कानून मंत्री कुमारी सरस्वती मनोनीत किए गए,इसके अतिरिक्त अनुपमा,निलेश,कोमलता,रागिनी,अमन, निखिल,आदि को भी मंत्री बनाया गया।
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए भारतीय चुनाव प्रक्रिया की अवधारणाओं तथा संसद भवन के शपथ ग्रहण समारोह आदि से प्रायोगिक तौर पर फिल्माया गया बच्चे खेल खेल में लोक प्रशासन एवं राजनीति विज्ञान के इस अभूतपूर्व पहलुओ से हंसते-हंसते परिचित हुए एवं क्रिएटिविटी तथा नवाचार की सतत प्रक्रिया का मिडिल स्कूल बिंझरा मे सदैव की भांति अपनी पहचान बनाने में सफल प्रतीक सफल हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक प्रभारी शिक्षिका संध्या रानी ठाकुर एवं कक्षा शिक्षक अनिल कौशिक एवं अनुपमा कौशिक ने योगदान दिया कार्यक्रम में उत्कृष्ट भाषण के रूप में कुमारी सरस्वती कंवर, शारदा, विद्या, चमन, अखिल, वर्षा, अंजलि आदि ने प्रस्तुति दी अंत में सभापति एवं प्रधान पाठक सर्वेश सोनी ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई शिक्षा मंत्री कुमारी शारदा एवं वित्त मंत्री कुमारी ममता ने आभार व्यक्त किया।