

12 को विधानसभा स्तरीय धरना-प्रदर्शन करेगी भाजपा
नारायणपुर : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे आज नारायणपुर विधानसभा की बैठक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व शिक्षामंत्री केदार कश्यप व विधानसभा स्तरीय बैठक प्रभारी व पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन के आतिथ्य मे सम्पन्न हुई।इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुये केदार कश्यप ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्या भुपेश बघेल को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है न की छतीसगढ की जनता की प्रदेश मे विकास के सारे कार्य ठप्प हो गये है वही पुरे प्रदेश मे अराजकता का माहौल निर्मित हो गया है आगे उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत मई 2021 से नवंबर 2021 तक प्रत्येक गरीब परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 05 किलो अनाज केंद्र सरकार द्वारा भेजा जा रहा है, किंतु राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा हितग्राहियों को यह अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है। जिसके विरोध में भाजपा ने पूरे प्रदेश में क्रमबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत 07 एवं 08 अक्टूबर को राशन दुकानों के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और 12 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाना है आगे श्री कश्यप ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं राज्य सरकार को बाध्य करे की राज्य सरकार हितग्राहियों को मोदी सरकार द्वारा भेजे गए अनाज का वितरण करें। वही बैठक को लच्छूराम कश्यप ने भी संबोधित करते कहा की आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पे विफल साबित हुई है,प्रदेश का हर वर्ग सरकार की कथनी व करनी से परेशान है।
केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से भी प्रदेश की जनता को वंचित करने का कार्य प्रदेश की भुपेश सरकार कर रही है,यह सरकार अगर कुछ कर रही तो सिर्फ और सिर्फ प्रदेश को कर्ज मे डुबाने का काम कर रही है,बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने भी संबोधित करते हुये कहा आप सभी लोग केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार करते हुये अन्तिम व्यक्ति तक लाभ मिले ऐसा काम करे वही राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को भी जन जन तक पहुचाने का आवाह्न किया।वही बैठक का संचालन भाजपा जिलामहामंत्री संजय नंदी व आभार ओरछा मंडल अध्यक्ष प्रताप मंड़ावी ने किया।
अवसर पर भाजपा नेता रुपसाय सलाम,नारायण मरकाम,संग्राम सिंह राणा,जयप्रकाश शर्मा,सुखराम पोडियाम,मंगडू नूरेटी,मरण शील,रतन सलाम,भेलकूराम,राम कुमार कौर्राम,रामचंद्र कश्यप,प्रवीण सांखला,प्रशांत सिंह,सुदीप झा,जैकी कश्यप,अभिषेक बेनर्जी,बिन्देश्वर महावीर,मनीराम मानिकपूरी,रामप्रसाद कुमेटी,प्रेमनाथ उसेंडी,पंकज जैन,राकेश कावडे,आकाश ठाकुर,रामप्रसाद मौर्य, जगन्नाथ यादव ,बिट्टू अंगीरा,शाँतु दुग्गा,केसर निषाद,बबिता ठाकुर सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।