
पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने नान घोटाला केस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला के खिलाफ केस को कमजोर करने का आरोप लगाया है. इस पर कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला और संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता में कहा की रमन सिंह अपनी याददाश्त खो बैठे है इसलिए 15 साल के कार्यकाल में हुए धान नान राशन कार्ड, घोटाले की भी याद नहीं है.
राजीव भवन में नान घोटाले में संलिप्त अधिकारियों को बचाने के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के आरोप पर कांग्रेस के पलटवार किया राजीव भवन में प्रेस वार्ता के जरिए कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा ईडी केंद्र सरकार की एजेंसी है राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा ईडी के प्रकरण में अपने प्रभाव के दुरुपयोग की बात पूरी तरह से सशक्त और निराधार है डाक्टर आलोक शुक्ला को राज्य सरकार द्वारा संविदा नियुक्ति पर इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका लगाई थी, जो खारिज की जा चुकी है। भाजपा की ओर से एक और अपील इस मामले में गई है, जिसमें न्यायालय का फैसला अभी नहीं आया.अदालत में विचाराधीन मामले को लेकर राजनैतिक बयानबाजी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन को शोभा नहीं देता.ईडी भाजपा के इशारे पर काम कर रही है.. इस बात से स्पष्ट है कि सर्वोच्च न्यायालय में सील्ड कवर में दी गई जानकारी का न केवल उल्लेख कर रहें हैं .