
सोशल मीडिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे अधिक वायरल होते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही हम भावुक हो जाते हैं, तो कई वीडियो को देखकर बहुत अच्छा लगता है. इस समय इंटरनेट पर शादी से जुड़ा एक ऐसा वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो एक भाभी से जुड़ा है, जो अपने देवर की शादी में खूब डांस करती है. डांस करते हुए भाभी के इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है. हजारों लोग अभी तक वीडियो देख चुके हैं और बड़ी ने संख्या में नेटिजन ने इसे पसंद किया है.
वीडियो देखकर मालूम होता है कि दूल्हा तैयार हो चुका है और घर से बारात निकलने वाली है. इस बीच अपने देवर को दूल्हे के लिबास में देखकर भाभी की खुशी का ठिकाना ना रहा और उसने खूब डांस कर इसका इजहार किया. बैकग्रांउड में गाना बज रहा है- ‘मैं अपने देवर की बारात लेके चली मैं…’ इसपर भाभी का गजब का घूंघट डांस देखने लायक है. वहीं भाभी को डांस करते हुए देवर भी कहा शांत रहने वाला था, वो डांस करने लगा.