
रामपुर : अजीमनगर तीन सगी बहिनों के एक साथ गायब होने का मामले से मचे हड़कंप के बाद अब इसमें कुछ अलग ही कहानी सामने आ रही है. घर से गायब हुई तीनों सगी बहनें हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी, लेकिन स्थानीय समाचार पत्रों के अनुसार ये एक ऐसा प्रेम प्रसंग का मामला है, जिसमें तीन सगी बहनों को एक लड़के से प्यार हो गया. उनके परिवार वाले नहीं माने तो वह लड़के के साथ घर से भाग गईं.
जानकारी के मुताबिक अजीमनगर थाना क्षेत्र से एक गांव की तीन बहनें घर से बिना बताए कहीं चली गईं थीं. तीनों के अचानक गायब होने से सनसनी फैल गई. परिवार वालों ने तीनों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. जो लड़कियां गायब हुईं उनकी एक ही युवक से प्रेम प्रसंग की क्षेत्र में चर्चा की जाती रही है. तीनों सगी बहनें हैं, जिनमें दो वालिग और एक नावालिग है. तीनों की प्रेमी के साथ फरार होने की थी चर्चा जोर पकड़ रही थी, इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इस पर फौरन पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में होने की जानकारी
बताया जा रहा है कि तीनों पिता से नाराज़ हो गईं और इसी के चलते उन्होंने घर छोड़ दिया. पुलिस पड़ताल में जुट गई है. तीनों बहनों के उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में होने की भी जानकारी मिली है. वह अपनी बड़ी बहन के यहां बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि पहले परिवार के लोग इस बात को छुपाते रहे. बाद में इसकी चर्चा शुरू हो गई. पुलिस तक मामला पहुंच गया. बात गांव और आसपास क्षेत्र में फैल गई, जिसके बाद लोग बातें बनाने लगे.