नई दिल्ली:– IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘मोंथा (Montha)’ आज मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है. इस तूफान का असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में दिख रहा है. वही कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में कई जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया हैं. तूफान के असर से 27 से 30 अक्टूबर तक रेल और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) की 97 ट्रेनें कैंसिल, 5 डाइवर्ट और 17 रीशेड्यूल की गई हैं. पूर्वी तटीय रेलवे (ECoR) ने भी 32 ट्रेनें रद्द की हैं. एयर इंडिया और इंडिगो की कई उड़ानें भी रद्द की गई हैं. विशाखापट्टनम में पूरे दिन उड़ान संचालन बंद रहेगा.
छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में अलर्ट
चक्रवात मोंथा को देखते हुए NDRF ने छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के संभावित प्रभावित तटीय जिलों में अपनी 25 टीमों को पहले से तैनात कर दिया है. आवश्यकता पड़ने पर तत्काल तैनाती के लिए कुल 20 अतिरिक्त टीमों को रणनीतिक स्थानों पर स्टैंडबाय पर रखा गया है. प्रत्येक टीम निकासी, राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए नावों, काटने के उपकरणों, संचार उपकरणों और अन्य विशेष बचाव उपकरणों से लैस है.”
